दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अपना सत्यानाश खुद कर रही है : टॉम वडक्कन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे टॉम वडक्कन ने भाजपा में शामिल होने के बाद आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.

टॉम वडक्कन.

By

Published : Mar 25, 2019, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले टॉम वडक्कन ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कांग्रेस कभी नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस खुद अपना सत्यानाश करने पर तुली हुई है.

राहुल गांधी द्वारा प्रतिक्रिया पर वडक्कन ने कहा कि वह बड़े नेता होंगे, लेकिन जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जैसी कांग्रेस आज है, वैसी कभी नहीं देखी है. आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सीटें बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए हालत बहुत नाजुक है.

टॉम वडक्कन से बातचीत

बता दें, पूर्व कांग्रेस नेता गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे.

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई इरादा नहीं है और चुनाव लड़ना है ऐसा सोचकर भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं.

केरल में भाजपा के गठबंधन पर वडक्कन ने कहा कि इससे पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन से केरल के विधानसभा चुनावों में भी फायदा होगा. कांग्रेस के सवाल पर वडक्कन ने कहा कि केरल में कांग्रेस की हालत बहुत नाजुक है. सीपीएम का केरल में आना बहुत मुश्किल है और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उन्हें ले डूबेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details