दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक मई : मजूदरों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई - history of 1 may

इतिहास में एक मई की तारीख बहुत सी घटनाओं की गवाह रही. वह एक मई का दिन था, जब मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1877 में आंदोलन शुरू किया, इस दौरान यह दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा. एक मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की. पढे़ं खबर विस्तार से....

today-history-of-1-may
एक मई का इतिहास

By

Published : May 1, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली : आज का दिन इतिहास में मजदूर दिवस के तौर पर दर्ज है. दुनिया में मजदूर दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1877 में आंदोलन शुरू किया, इस दौरान यह दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा. एक मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की. इसमें 11,000 फैक्ट्रियों के कम से कम तीन लाख अस्सी हजार मजदूर शामिल हुए और वहीं से एक मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत हुई.

देश दुनिया के इतिहास में एक मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1886 : अमेरिका के शिकागो में कामगारों के लिए काम के घंटे तय करने को लेकर हड़ताल, मजदूर दिवस मनाने की शुरूआत.
  • 1897 : स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.
  • 1908 : प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर बम कांड को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारी.
  • 1914 : कार निर्माता फोर्ड वह पहली कंपनी बनी जिसने अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम करने का नियम लागू किया.
  • 1923 : भारत में मई दिवस मनाने की शुरुआत.
  • 1956 : जोनसा साल्क द्वारा विकसित पोलियो वैक्सीन जनता के लिए उपलब्ध कराई गई.
  • 1960 : महाराष्ट्र और गुजरात अलग अलग राज्य बने.
  • 1972 : देश की कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण.
  • 2009 : स्वीडन ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी.
  • 2011 : अमेरिका पर 2001 के हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारे जाने की पुष्टि.

पढे़ं :29 अप्रैल : आज ही के दिन रखी गई थी लाल किले की नींव

ABOUT THE AUTHOR

...view details