दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी सांसदों को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया, धरने पर बैठे नेता

उत्तर प्रदेश में हुए जनसंहार के बाद राजनीतिक दल राज्य सरकार को घेर रहे हैं. कांग्रेस के बाद अब ममता बनर्जी की टीएमसी के नेता मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने सोनभद्र जा रहे थे तभी उन्हें वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. इसके बाद नेता धरने पर बैठ गए. पढ़ें पूरी खबर...

धरने पर बैठे नेता

By

Published : Jul 20, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए जनसंहार के मामले पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने की जिद पर अड़ी हैं. कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में यूपी का दौरा करने जा रहा था, तभी उन्हें वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर रोक दिया गया. रोके जाने के बाद टीएमसी नेता धरने पर बैठ गए.

टीएमसी सांसदों को वाराणसी में रोका गया

टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने सोनभद्र जाएगा. इस मामले पर टीएमसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि बंगाल में जब दो लोगों की मौत हो जाती है तो केंद्र सवाल करता है लेकिन यूपी में जब नरसंहार होता है तो केंद्र कुछ नहीं करता है.

वहीं, टीएमसी ने कोलकाता में एक कार्यक्रम आयोजित कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें-प्रियंका का धरना जारी- बोलीं, जमानत नहीं लूंगी, जेल जाने को तैयार हूं

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए सोनभद्र जा रही थीं लेकिन यूपी पुलिस ने मिर्जापुर की नारायणपुर चौकी के पास उन्हें रोक लिया गया. प्रियंका परिजनों से मिलने की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं.

Last Updated : Jul 20, 2019, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details