मोइनाबाद: तेलंगाना के मोइनबाद में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब यह परिवार बाइक से शादनगर से अपने घर लौट रहे थे. यह परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाने ज्योति के भाई के घर गया हुआ था.
पुलिस के अनुसार इस हादसे में 45 वर्षीय बाला रेड्डी, उनकी पत्नी ज्योति (40) और उनकी बेटी सिरी (13) की मौत हो गई, जबकि बेटा इस घटना में बच गया.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परिवार के लोग बाइक पर यात्रा कर रहे थे और मोइनाबाद के नक्कलपल्ले के नजदीक दो पहिया वाहन एक जेसीबी से टकरा गया और तीनों लोग जेसीबी की चपेट में आ गए.
हादसे में तीन लोगों की मौत पढ़ेंः राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव
पुलिस ने कहा कि टक्कर के बाद जेसीबी चालक भाग गया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत ) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.