बूंदी : राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक प्रदेश में कोरोना से 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इस घातक बीमारी से राजस्थान में छह लोगों की मौत हो चुकी है. कोटा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और सख्त हो गया है. झालावाड़ और बारां से भी मरीजों की पुष्टि होने की खबर सामने आ रही है.
संभाग के 4 जिलों में से बूंदी जिला ही अब कोरोना वायरस से बचा हुआ है. इसके पीछे की वजह है कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत. जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से लगातार कोरोना वॉरियर्स अपने फील्ड में कार्य कर रहे हैं. यही कारण रहा कि अब तक जितने भी मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. बूंदी जिले में सात लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है और 26 से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, जो नेगेटिव आई है.
मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से बूंदी में पुलिस के जवान लगातार तैनात हैं. जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. वहीं, भीलवाड़ा, टोंक और कोटा की सीमा बूंदी जिले से लगी हुई है. ऐसे में पुलिस के जवान और भी मुस्तैदी से अपना ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपट रही है.
बूंदी में इस वजह से अब तक 'सेंधमारी' नहीं कर पाया कोरोना अब तक बूंदी पुलिस ने 1800 से अधिक वाहनों को जब्त किया है. वहीं, 3 लाख से ज्यादा का राजस्व अब तक पुलिस को प्राप्त हो चुका है. बूंदी जिले के सभी 18 थानों की पुलिस लगातार दिन और रात में गश्त कर रही है.
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
चिकित्सा विभाग भी लगातार कोरोना के प्रकोप को लेकर सर्तक है. शहर और जिलेभर में टीमें बनाकर फील्ड में सर्वे कर रही हैं. बूंदी में 7 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग का काम चिकित्सा विभाग ने पूरा कर लिया है. शहर से लेकर गांव तक लगातार टीमें सर्वे कर रही हैं और जहां-जहां विभाग को संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं, वहां पर पूरी एहतियात के साथ टीम जा जाकर उन्हें आइसोलेट करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना : 24 घंटे में आए 773 नए केस, कुल 5274 संक्रमित
शहर के लोग जागरूक
शहर की जनता ने भी बूंदी के इन सभी वॉरियर्स का साथ निभाने के साथ लॉकडाउन का पालन किया है. लोगों की जागरूकता की वजह से ही चिकित्सा विभाग, पुलिस महकमा अपनी ड्यूटी लगातार दे रहा है. शहर के लोग प्रशासन के अनुसार ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और जिन लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया है उन लोगों को पालन के लिए हिदायत दी जा रही है.
वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसी भी हैं, जो पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम का ध्यान रख रही हैं. उनके लिए चाय-पानी की व्यवस्था करने का काम कर रही हैं.
शुरुआती दौर में लॉकडाउन की लोगों ने खूब धज्जियां उड़ाई थी. लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते अब लोग लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन के अनुसार अगर कोरोना पॉजिटिव कोई भी केस मिला तो उस स्थिति से निपटने के लिए भी प्रशासन तैयार रहेगा. लेकिन जबतक लॉकडाउन है तब तक स्थिति पूरे काबू में है.