दिल्ली

delhi

कोरोना से लड़ाई : मैसूर डिपो ने पुरानी बस को फीवर क्लिनिक में बदला

By

Published : Apr 25, 2020, 7:42 PM IST

दुर्घटनाग्रस्त वस्तुओं के रूप में रखी गई पुरानी बसों को रीटच देते हुए मैसूर डिपो ने मोबाइल बस फीवर क्लिनिक में बदल दिया है. डिपो ने कोरोना से जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए इस प्रकार की फीवर क्लिनिक तैयार की है.

फीवर क्लीनिक
फीवर क्लीनिक

बेंगलुरु : कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी एक बस को मोबाइल बस फीवर क्लिनिक में बदल दिया है. विशेष बात यह है कि इस बस को एक अस्पताल की तरह तैयार किया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त वस्तुओं के रूप में रखी गई पुरानी बस को रीटच देते हुए मैसूर डिपो ने इस बस को फीवर क्लिनिकमें बदल दिया. डिपो ने कोरोना से जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए यह मोबाइलस बस फीवर क्लिनिक तैयार की है.

मैसूर में मोबाइल बस फीवर क्लिनिक.

फीवर क्लिनिक में अधिकारियों ने बस के अंदर मरीज के लिए छोटे कमरे सहित चेयर, टेबल, मेडिसिन बॉक्स, हैंड वॉश सिंक, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था की है.

पढ़ें- कर्नाटक : विधानसभा के डी ग्रेड कर्मचारियों को नहीं मिल रही बस सुविधा

डिपो मैनेजर अशोक कुमार ने शनिवार को मैसूर में इस फीवर क्लीनिक का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details