दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंचीं थाईलैंड की राजकुमारी सिरिंधोर्न, देवस्थल से देखा अंतरिक्ष का नजारा - प्रिंसेज महाचक्री सिरिंधोर्न

थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न उत्तराखंड पहुंचीं हैं. पंतनगर एयरपोर्ट से वे काठगोदाम के लिए रवाना हुईं. रुद्रपुर में रात्रि विश्राम करने के बाद कल दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

उत्तराखंड पहुंचीं थाईलैंड की राजकुमारी
उत्तराखंड पहुंचीं थाईलैंड की राजकुमारी

By

Published : Feb 13, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:37 AM IST

रुद्रपुर : थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न 44 सदस्यीय टीम के साथ एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर पहुंचीं हैं. 44 सदस्यी टीम के साथ राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न का पंतनगर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन ने स्वागत किया. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. राजकुमारी हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचीं.

थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एयर इंडिया के विशेष एयरक्राफ्ट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचीं. इसके बाद जिलाधिकारी नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने उनका स्वागत किया. मौसम खराबी के चलते वो तय समय से आधा घंटा लेट दो बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट में स्थापित हर्बल गार्डन की जानकारी ली.

पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचीं थाईलैंड प्रिंसेज

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का खौफ : थाईलैंड के शाही जोड़े ने रद किया नैनीताल दौरा

इसके बाद राजकुमारी सिरिंधोर्न काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां से वो भीमताल के लिए रवाना हुईं. राजकुमारी ने भीमताल ओखलकांडा ब्लॉक के देवस्थल स्थित एरीज से ऑप्टिकल टेलिस्कोप के जरिए अंतरिक्ष का नजारा देखा. साथ ही सर्किट हाउस में चिपको आंदोलन से जुड़ी पेंटिंग के बारे में जानकारी ली.

डायरेक्टर एस के सिंह के मुताबिक, उन्होंने लगभग 15 मिनट तक हर्बल गार्डन में लगे पौधों के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद उनका काफिला पंतनगर एयरपोर्ट से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details