श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. यह जानकारी अनंतनाग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुदीप चौधरी ने दी.
जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद - Terrorists fire on CRPF
18:39 April 07
सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार के जवान जिले में गश्त लगा रहे थे. उस दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया.
बता दें कि प्रदेश में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहे हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को उत्तरी कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान सेना ने भी पांच आतंकियों को मार गिराया था.
इसके पहले कुलगाम जिले में सेना ने चार आंतकियों को मार गिराया था.