श्रीनगर : ट्रक चालक की हत्या करने वाले आतंकी की पहचान एजाज मलिक के रूप में हुई है. कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. बता दें, सुरक्षाबलों ने आतंकी एजाज को मंगलवार को अनंतनाग में मार गिराया था. पुलिस ने बताया कि एजाज आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य था.
पुलिस ने बताया कि एजाज 2018 से सक्रिय था और बिजबेहरा में ट्रक ड्राइवर की हत्या में भी शामिल था. उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि इन हमलों में हिजबुल का हाथ है.