दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐसा भी होता है : 75 किलो पिसी हुई मिर्च से पुजारी ने किया अभिषेक - अमावस

मंदिरों में तरह-तरह के अनुष्ठान तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन तामिलनाडु के धर्मपुरी जिले में आयोजित होने वाला ये कार्यक्रम बेहद रोचक है. इस आयोजन में पुजारी पिसी हुई मिर्च से अभिषेक करता है और इस बार भी पुजारी ने 75 किलो मिर्च से अभिषेक किया.

70 किलों पिसी मिर्च से पुजारी ने किया अभिषेक

By

Published : Aug 4, 2019, 3:39 PM IST

चेन्नई: तामिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हर साल होता है. हर साल की तरह ही इस साल भी बेहद रोचक अनुष्ठान देखने को मिला. एक पुजारी ने 75 किलों मिर्ची पाउडर से स्नान किया.

70 किलों पिसी मिर्च से पुजारी ने किया अभिषेक, देखें वीडियो.

हर साल सावन के महीने में पड़ने वाली अमावस पर धर्मपुरी जिले के नल्लमपल्ली गांव के एक मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है. सुबह से ही सैकड़ों भक्तों की भीड़ मंदिर में दर्शन करने पहुंच जाती है. इस बार भी हर साल कि तरह मंदिर में आयोजन के दौरान एकदम अविश्वसनीय दृश्य देखने को मिला.

मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी ने सभी भक्तों को पूजा पूरी कर प्रसाद दिए. इसके बाद ही पुजारी ने 75 किलो पिसी हुई मिर्च से अभिषेक किया. ये कार्यक्रम साल में एक बार ही आयोजित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details