दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन की नसीहत -  आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं

मदुरै में एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना की गवर्नर तमिलसाई सौंदरराजन ने आईआईटीयन फातिमा लतीफ की आत्महत्या का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को नसीहत दी है कि वे अपना जीवन मजबूती से जीएं और आत्महत्या जैसे गलत काम न करें. इसके साथ उन्होंने कहा कि आत्महत्या स्थायी समाधान नहीं है और तमिलनाडु में फिर से कोई आत्महत्या नहीं होनी चाहिए. जानें विस्तार से...

तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसई सौंदराजन

By

Published : Nov 17, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 3:56 PM IST

मदुरै : तेलंगाना की गवर्नर तमिलसाई सौंदरराजनने यहां एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपना जीवन मजबूती से जीएं और आत्महत्या जैसे कृत्यों को न करें. उन्होने साथ ही कहा कि वह ऐसे मामले नहीं देखना चाहतीं.

दरअसल, सौंदरराजन यहां वेलाम्मल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, मदुरै (तमिलनाडु) द्वारा आयोजित एक समारोह में पहुंची थीं. उन्होंने विजेताओं को 'वेलम्मल हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड्स' वितरित किया.

समारोह की मुख्य अतिथि सौंदरराजन ने अपने संबोधन में कहा, 'हालांकि, मैं बड़े राजनीतिक परिवार से संबंधित हूं, फिर भी मुझे अपने पेशेवर जीवन में बहुत सारी बाधाएं आईं. मैंने कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ अपनी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. इसलिए कह सकती हूं कि छात्रों को जीवन की चुनौतियों को आशावादी तरीके से लेना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें- आईआईटी छात्रा के पिता ने कहा - सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये

दरअसल, अप्रत्यक्ष रूप से आईआईटीयन फातिमा लतीफ की आत्महत्या का जिक्र करते हुए सौंदरराजन ने छात्रों को आत्महत्या के विचार नहीं आने देने पर जोर दिया. इसके साथ उन्होंने कहा कि आत्महत्या स्थायी समाधान नहीं है और तमिलनाडु में फिर कोई आत्महत्या नहीं होनी चाहिए.

गौरतलब है कि फातिमा ने बीते नौ नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी. मानविकी एवं विकास अध्ययन विषय की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित रूप से धार्मिक पूर्वाग्रह के चलते भेदभाव के कारण छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. फातिमा क्लास में टॉपर थीं.

Last Updated : Nov 17, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details