दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों पर की जाए सख्त कारवाई : विहिप - विहिप की सरकार से मांग

विहिप अंतरराष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि सीएए प्रदर्शन की आड़ में हिंसा भड़काने का काम किया जा रहा है और कहीं न कहीं इसमें राजनीतिक पार्टियों का भी हाथ है. शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोग आजादी और कश्मीर का मुद्दा उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
विहिप अंतरराष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे .

By

Published : Jan 24, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:41 AM IST

नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है. तो वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सरकार से प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि यह सभी विरोध प्रदर्शन कहीं न कहीं प्रयोजित लग रहे हैं.

मिलिंद परांडे में नई दिल्ली में ईटीवी भारत से कहा कि विरोध प्रदर्शन के साथ अन्य मुद्दें भी उठाए जा रहे हैं, जिसका सीएए और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है.

ईटीवी भारत ने की विहिप नेता से बात.

लोहरदगा में सीएए के पक्ष में निकाली गई रैली पर हुए हमले का उदाहरण देते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो इसकी आड़ में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं.

दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन को प्रायोजित बताते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि शाहीन बाग में हो रहे इस धरना प्रदर्शन की वजह से लोगों को भारी असुविधा हो रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि तुरंत कार्रवाई करे, जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम की समास्या कम हो सके.

मिलिंद पलांडे ने प्रदर्शनकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहने को तो यह लोग सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बैठे हैं, लेकिन उसी प्रदर्शन स्थल से कश्मीर और आजादी जैसे विषयों पर भी बात हो रही है और बयान दिए जा रहे हैं.

मिलिंद परांडे ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी पार्टियों के नेता शाहीन बाग में पहुंच रहे हैं. उससे यह लगता है कि यह विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है और पूरी तरह से प्रायोजित है.

पढ़ें :सीएए हिंसा मामला : रासुका पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

विश्व हिंदू परिषद ने एलान किया कि देशभर के संत और विहिप के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर सीएए के पक्ष में जन जागरण का कार्य करेंगे और उन तमाम विस्थापित लोगों की मदद भी करेंगे, जो धार्मिक प्रताड़ना की वजह से अपनी जन्मभूमि को छोड़कर भारत देश में शरण लेने आए हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details