नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है. तो वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सरकार से प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि यह सभी विरोध प्रदर्शन कहीं न कहीं प्रयोजित लग रहे हैं.
मिलिंद परांडे में नई दिल्ली में ईटीवी भारत से कहा कि विरोध प्रदर्शन के साथ अन्य मुद्दें भी उठाए जा रहे हैं, जिसका सीएए और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है.
लोहरदगा में सीएए के पक्ष में निकाली गई रैली पर हुए हमले का उदाहरण देते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो इसकी आड़ में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं.
दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन को प्रायोजित बताते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि शाहीन बाग में हो रहे इस धरना प्रदर्शन की वजह से लोगों को भारी असुविधा हो रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि तुरंत कार्रवाई करे, जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम की समास्या कम हो सके.