नई दिल्ली :पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक रह चुके सुनीत शर्मा को बृहस्पतिवार को रेल बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया. वी के यादव का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह नियुक्ति की गयी है. यादव को इस साल जनवरी में सेवा विस्तार दिया गया था.
सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर हैं. भारतीय रेलवे में 34 साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है.
शर्मा के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक वह प्रक्रिया को आसान बनाने समेत विभिन्न प्रशासनिक सुधार के लिए जाने जाते हैं.
पढ़ें-ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई उन्नत वेबसाइट
वह आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे. वह मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे. शर्मा देश-विदेश के विभिन्न रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं.