कोलकाता :पश्चिम बंगाल के सांसद सुदीप बनर्जी ने बर्दवान निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी सांसद सुनील मंडल को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. सुदीप ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है.
इससे पहले और परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़ने तथा उनके भाजपा में शामिल होने के करीब पखवाड़े भर बाद शुक्ला ने राज्य के सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा दिया है.
इस बीच कांग्रेस ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस बिखरती जा रही है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे रोक पाने में नाकाम हैं. जबकि, माकपा ने बनर्जी से यह बताने को कहा कि राज्य के मंत्री एक के बाद एक, इस्तीफा क्यों दे रहे हैं.
वहीं इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'ममता बनर्जी ने शुक्ला को सम्मान दिया और उन्हें मंत्री भी बनाया. अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को शामिल करने की हमारी नीति के तहत उन्हें शामिल किया गया. अगर वह पद छोड़ रहे हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा लेकिन इससे पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा.'