जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और जेकेलोन हॉस्पिटल की ओर से बच्चों में कोविड-19 के ट्रांसमिशन पर स्टडी के बाद एक खुलासा किया गया है. इसके तहत अन्य तरीकों से भी कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों और अन्य लोगों में फैल रहा है. हालांकि, अभी तक सबसे अधिक मामले बच्चों के ही देखने को मिले हैं.
बता दें कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और जेके लोन अस्पताल ने हाल ही में बच्चों में कोविड-19 के ट्रांसमिशन को लेकर एक स्टडी की है. ऐसा इसलिए क्योंकि जितने भी बच्चे अभी तक इस वायरस के शिकार हुए हैं, उनमें से किसी भी बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है.
चिकित्सकों का कहना है कि इस स्टडी से यह खुलासा हुआ है कि गुदाद्वार और पाचन तंत्र के माध्यम से संक्रमण का प्रसार हो रहा है और यह संक्रमण काफी घातक बताया जा रहा है. वहीं, अभी तक इसके कारण तीन बच्चों की मौत का दावा भी किया गया है.
71 बच्चों में पाया गया कोरोना वायरस
जयपुर की बात करें तो अब तक 71 बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं. इसमें 40 लड़के और 31 लड़कियां शामिल हैं.
इनमें एक न्यूबॉर्न, एक से छह माह का एक बच्चा, एक से तीन साल तक के छह बच्चे, तीन से छह साल के पांच बच्चे, छह से 10 साल के 24 और 10 साल से ज्यादा के 34 बच्चे और एक अन्य शामिल हैं.