दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेरक : इस विद्यालय में छात्र करते हैं खेती, खाद्य अपशिष्ट से तैयार होती है खाद

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हिल पैराडाइज सोसाइटी ने बेसहारा बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय स्थापित किया है, डिजिटल कक्षाओं, विशाल खेल के मैदान और अन्य कुछ सुविधाओं से लैस इस स्कूल की खास बात यह है कि स्कूल परिसर के अंदर ही पांच एकड़ की भूमि में बच्चों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. पढ़ें विस्तार से...

students-turn-farmers-in-this-school
इस विद्यालय में छात्र करते हैं खेती

By

Published : Dec 25, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:54 PM IST

अमरावती : स्कूल सिर्फ एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक ऐसा केंद्र होता है, जो बच्चों के जीवन को आकार देता है. बात करें आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले केएक ऐसे स्कूल की जो अपने छात्रों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के बारे में ज्ञान प्रदान कर रहा है. खास बात यह है कि यहां के विद्यार्थी रसोई के कचरे से जैविक खाद बना रहे हैं.

हालांकि भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया लेकिन मानवता ने इन बेसहारा बच्चों को अपने पंखों तले ले लिया है.

इस विद्यालय में छात्र करते हैं खेती

वरदान साबित हो रहा स्कूल
गौरतलब है कि थोटापल्ली में हिल पैराडाइज सोसाइटी ने बेसहारा बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय स्थापित किए हैं. डिजिटल कक्षाओं, विशाल खेल के मैदान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लैस यह स्कूल छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

बच्चों को प्रोत्साहित कर रहा स्कूल
छात्रों को बुनियादी सुविधाएं देने के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन ने उन्हें परिसर के अंदर ही पांच एकड़ खुली भूमि में सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया है.

खाद्य पदार्थ के कचरे से खाद बनने तक
आपको बता दें कि बच्चे खाद्य पदार्थों का कचरा इकट्ठा कर इसे जैविक खाद में परिवर्तित करते हैं. सबसे पहले गीले कचरे को नारियल कॉयर और माइक्रोन तरल से मिलाया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद इस मिश्रण को खाद में डालने के लिए धूप सुखाया जाता है.

पढ़ें : इंटरनेट पर वीडियो देख इस झारखंड वासी को मिली मोती बोने की प्रेरणा

स्कूल के साथ-साथ किसानों को भी मिल रहा लाभ
बता दें इस खाद का उपयोग न केवर स्कूल के सब्जी फार्म के लिए किया जाता है बल्कि आसपास के क्षेत्रों में इससे किसानों को भी आपूर्ति की जाती है.

पानी की भी होती है रीसाइक्लिंग
इतना ही नहीं हिल पैराडाइज सोसाइटी के यह छात्र पानी की भी रीसाइक्लिंग कर रहे हैं. इसके लिए एक सीवेज प्लांट का उपयोग किया जाता है, जिससे इस्तेमाल में लाए गए पानी का तीन चरणों में पुनर्चक्रण किया जाता है, जिसके बाद इस पानी को खेती के लिए उपयोग में लाया जाता है.

स्कूल और विद्यार्थी हैं प्रेरणास्त्रोत
इस तरह इस स्कूल में बच्चों द्वारा सभी संसाधनों का एकदम सही तरीके से उपयोग किया जा रहा है. यह स्कूल प्रशासन और यहां के विद्यार्थी अपने काम के लिए सभी के लिए एक प्रेरणा साबित हो रहे हैं.

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details