दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल : जादवपुर यूनिवर्सिटी में बीजेपी-लेफ्ट समर्थकों में भिड़ंत, लाठीचार्ज - बंगाल में छात्रों का प्रदर्शन

जेएनयू हिंसा के विरोध में बंगाल में छात्रों ने प्रदर्शन किया. जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेएनयू छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. देखें वीडियो.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 6, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 8:47 PM IST

कोलकाता : जेएनयू हिंसा को लेकर बंगाल में छात्रों ने प्रदर्शन किया. जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेएनयू छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. खबर के मुताबिक जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र पुलिसकर्मियों से सुलेखा मोड़ के पास भिड़ गए.

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और लेफ्ट समर्थक छात्रों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में रविवार को अनजान लोगों द्वारा परिसर में घुसकर हमला किया गया, जिसके बाद घायल छात्रों को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनका उपचार किया जा रहा है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर (JNU) में भड़की हिंसा के बाद से देशभर के छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुणे, मुंबई, कोलकाता सहित दिल्ली में भी छात्र इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्रों का प्रदर्शन

दिलीप घोष का विवादास्पद बयान
दिलीप घोष ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिंसा वाम दलों का 'तोहफा' है जो अब उन्हें 'वापस मिल रहा है', क्योंकि हिसाब बराबर किया जा रहा है.

घोष ने बताया, 'छात्र राजनीति और शिक्षण संस्थानों में हिंसा वामपंथी छात्र संगठनों का तोहफा है. आप सिर्फ पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा के शिक्षण संस्थानों में हिंसा देखेंगे, जहां वाम दल या तो सत्ता में हैं या फिर कुछ सालों पहले तक सत्ता में थे.'

उन्होंने कहा, 'अब, वामपंथी छात्र समूहों को यह वापस मिल रहा है क्योंकि हिसाब बराबर किया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि अधिकारी और पुलिस घटना को देख रहे हैं और बेहतर होता अगर शिक्षण संस्थानों के अंदर हिंसा को टाला जा सकता.

Last Updated : Jan 6, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details