नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्र आंदलोन के दौरान स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छात्रों द्वारा प्रतिमा के आसापास कुछ अपशब्द भी लिखे गए. प्रतिमा का अभी अनावरण नहीं किया गया है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति ने कहा है कि परिसर में तोड़फोड़ करने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
बता दें, जेएनयू में हॉस्टल और अन्य फीस में बढ़ोतरी को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार शाम को फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस ले लिया गया था.
हालांकि, बाद में स्वामी विवकानंद की मूर्ति के पास की जगह को साफ कर दिया गया और जो लिखा था मिटा दिया गया. एनएसयूआई के नेता सनी धीमान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की मूर्ति में तोड़फोड़ नहीं की गई है. कुछ लोगों ने मूर्ति के प्लेटफॉर्म पर कुछ लिख दिया था, पर वो जेएनयू के छात्र नहीं थे. फिलहाल लिखा हुआ साफ कर दिया गया है.
छात्रों ने प्रशासनिक ब्लॉक की दीवारों और वीसी एम जगदीश कुमार के ऑफिस की दीवार को रंग दिया.