दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 27, 2020, 7:27 PM IST

ETV Bharat / bharat

राज्यों को कोरोना के प्रसारण और मृत्यु दर कम करने के निर्देश

केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को कोरोना के प्रसार को कम करने और मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम रखने के लिए कहा.

राजीव गौबा
राजीव गौबा

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 की वजह से 1023 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके चलते केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड 19 स्थिति की समीक्षा की.

बैठक के दौरान गौबा ने सभी प्रतिनिधियों को कोविड प्रसारण को नियंत्रित करने और मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम रखने के लिए कहा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों ने भाग लिया.

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण, संपर्क अनुरेखण, निगरानी, ​​नियंत्रण, गृह अलगाव, एम्बुलेंस की उपलब्धता, अस्पताल के बिस्तर, ऑक्सीजन, उपचार प्रोटोकॉल आदि के लिए दृष्टिकोण और रणनीतियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना से हुईं मौतों में 89 प्रतिशत मौत इन्हीं राज्यों में दर्ज की गई हैं.

बैठक के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी जिलों में प्रति दिन न्यूनतम 140 परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.

इसके अलावा उन्होंने राज्य प्रतिनिधियों ने कोविड सुविधाओं में बेड और एम्बुलेंस की उपलब्धता को सार्वजनिक डोमेन में रखने के लिए कहा.

पढ़ें - देशभर में कोरोना के 33.10 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

इस बीच, भारत में कोरोना ने 75,760 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देशभर में कोरोना मामलों की संख्या 33 लाख के पार हो गई है, जबकि बीते 24 घंटों में 1023 मौते हुई हैं.

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत में 7,25,991 सक्रिय मामले हैं, जबकि 25,23,771 लोग ठीक हुए हैं. इसके अलावा अब तक बीमारी के कारण 60,472 मौतें हो चुकी हैं.

भारत ने पिछले 24 घंटों में 9,24,998 परीक्षण किए हैं. इसके साथ अब तक देश में 3.9 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं.

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कुल 56,013 लोग ठीक हो गए हैं, जिससे रिकवरी दर 76.24 प्रतिशत पहुंत गई है. फिलहाल भारत में 21.93 प्रतिशत सक्रीय मामले हैं और संक्रमण से 1.83 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details