मुंबई : पद्मश्री से सम्मानित करने के सरकार के फैसले पर चल रहे विवाद के बीच, गायक अदनान सामी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह राजनीतिक निशाना बन रहे हैं.
संवाददाताओं से बातचीत में सामी ने सरकार और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पुरस्कार उनके और उनके परिवार के लिए गर्व की बात है.
पुरस्कार पर राजनीतिक विवाद के बारे में पूछे जाने पर, सामी ने कहा, 'मैं एक राजनीतिज्ञ नहीं हूं, मैं एक संगीतकार हूं ... मैं राजनीतिक निशाना बन गया हूं. कुछ लोग हलचल पैदा करने के लिए मेरे नाम का उपयोग कर रहे हैं.. जहां तक नागरिकता अधिनियम का संबंध है, मेरी बुनियादी समझ यही है कि यह उन अल्पसंख्यकों के लिए है, जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सताए गए थे.'
अपने पिता से संबंधित एक सवाल पर अदनान सामी ने कहा, 'मेरे पिता 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के एक फाइटर पायलट थे. उन्होंने अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाई. उनको देशभक्ति के लिए सम्मानित भी किया गया. कौन सी दुनिया में ऐसा दस्तूर है एक बेटे पर आप इल्जाम लगाते हों उसके पिता के कार्यों को लेकर.'
सामी ने आगे कहा कि 2009 में उनके पिता के निधन से पहले, उन्होंने उन्हें सूचित किया था कि वह भारतीय नागरिकता लेने के बारे में सोच रहे हैं.