नई दिल्ली: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी पर वायु प्रदूषण के प्रभाव पर चर्चा की. समिति ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के उठाए गए उपायों पर भी ध्यान दिया.
हमारे ध्यान में हैं सरकार के उठाए गए कदम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि गुरुवार को, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी स्थायी समिति ने स्वास्थ्य, पर्यावरण और शहरी मामलों के मंत्रालयों के साथ मिलकर COVID-19 और वायु प्रदूषण पर चर्चा की. हम जल्द ही फिर से मिलेंगे." वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थायी समिति के एक सदस्य ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार के उठाए गए कदम हमारे ध्यान में हैं. हम चाहते हैं कि प्रदूषण का स्तर इस स्तर तक कम हो जाए कि नागरिकों का स्वास्थ्य बिल्कुल भी प्रभावित ना हो.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बढ़ गई चिंता
स्थाई समिति के सदस्य ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप की वजह से वायु प्रदूषण में वृद्धि से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है कि यह मौजूदा स्थिति को कितना बढ़ा सकता है और श्वसन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है. हालांकि, वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के कार्यान्वयन सहित केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न पहल की गई है.