ओवान एयरपोर्ट पर 177 भारतीयों सहित 4 शिशुओं की जांच की गई है. इसके बाद फ्लाइट भारत के लिए रवाना होगी
वंदे भारत मिशन : ढाका से 129 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट - कोरोना वायरस
Kozhikode: A group of expats from Riyadh in Saudi Arabia arrived at Karipur airport here on Friday as part of the repatriation amid the coronavirus outbreak. The special flight carrying 152 passengers, including 20 Kozhikode natives, landed here at 8.05 pm, earlier than scheduled arrival time of 8.30 pm. The expats included 139 Keralites from 13 districts besides 10 persons from Tamil Nadu and Karnataka. Among the 152 passengers, 84 are pregnant women. 22 are children while 5 required emergency medical treatment. The returnees also included 3 persons above the age of 70 and 15 children accompanied by their mothers. The expats included 7 men and 13 women from Kozhikode. Among them, 12 are pregnant women while five are children below 10 years of age. The returnees include people who went to the Gulf country on visit visa, those who lost their jobs and are returning on their final exit. The passengers have not been subjected to rapid tests as such facilities are not available at the Riyadh airport. Tests conducted At Karipur Airport after they landed at the airport The pregnant women and children will be allowed to observe home quarantine. Other three returnees will be taken to the COVID-19 care centre under the district authority.
16:43 May 09
15:48 May 09
ढाका से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा.
12:54 May 09
मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय यात्रियों जांच की जा रही है. बता दें कि यह विमान भारतीयों को लेकर तमिलनाडु पहुंचेगा.
11:56 May 09
ढाका हवाई अड्डे पर पहुंचे भारतीय
दिल्ली आने वाले भारतीय ढाका हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं.
11:44 May 09
इन देशों से आज लौटेंगे भारतीय
वंदे भारत मिशन के तहत एक फ्लाइट ढाका से भारतीयों को लेकर दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी. दूसरी फ्लाइट कुवैत से भारतीयों को लेकर शाम 6.30 बजे हैदराबाद आएगी. तीसरी फ्लाइट मस्कट से रात 8.30 बजे कोचिन पहुंचेगी, वहीं, शारजहां से भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट रात 8.50 पर लखनऊ पहुंचेगी.
11:31 May 09
152 यात्रियों को लेकर विमान भारत पहुंचा
कोरोना वायरस प्रकोप के बीच सऊदी अरब के रियाद से 152 यात्रियों को लेकर विमान केरल के करिपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा.
10:27 May 09
वंदे भारत मिशन लाइव अपडेट्स
नई दिल्ली : दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच विदेश में हजारों की तादाद में भारतीय फंसे हुए हैं. जो अपने देश वापस आना चाहते हैं. गुरुवार से ही विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम शुरू हो गया है.
बहरीन से 177 भारतीय कोचीन हवाई अड्डे पहुंचे
बहरीन से एक विशेष विमान 177 भारतीय नागरिकों को रात 11.30 बजे लेकर कोचीन हवाई अड्डे पहुंचा. बहरीन से आई पहली फ्लाइट में कर्नाटक और तमिलनाडु के चार-चार यात्री सवार थे, जबकि बाकी बचे अन्य यात्री केरल के दूसरे जिलों से हैं.
बहरीन से आए यात्रियों की वहां कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच नहीं हुई थी, इसलिए यहां हवाईअड्डे पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
यात्रियों के आते ही सबसे पहले उनकी थर्मल स्कैनर के माध्यम से जांच हुई. इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य सहायता डेस्क के पास भेजा गया. यहां उन्हें इस बात की सूचना दी गई कि कैसे वह खुद से कुछ समय के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन करेंगे.
प्रोटोकॉल के अनुसार लक्षण वाले लोगों को तुरंत एक अलग क्षेत्र में ले जाया गया और प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद उन्हें नजदीकी राजकीय अस्पताल में भेजा गया.
गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अपने घर पर ही क्वारंटाइन होने की अनुमति है. इसलिए उन्हें टैक्सी या उनके खुद के वाहनों में घर भेजा गया. सभी यात्रियों के सामान को उन्हें सौंपने से पहले अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया.
अन्य जिलों के यात्रियों को राज्य सड़क परिवहन की बसों के माध्यम से उनके संबंधित जिलों में भेजा गया है, जहां सभी को राज्य के कोरोना केयर सेंटर्स में 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा.