दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस थिंक टैंक' ग्रुप के साथ बैठक करेंगी सोनिया गांधी, 21 नेता होंगे शामिल

25 अक्टूबर को कांग्रेस के थिंक टैंक ग्रुप की बैठक होने वाली है. ये बैठक सोनिया गांधी के नेतृत्व में की जाएगी. बताया जा रहा है की इस बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी के थिंक टैंक ग्रुप में 21 लोगों को शामिल किया गया है. इन्हें 'सुपर 21' का नाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

By

Published : Oct 23, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस के थिंक टैंक ग्रुप की बैठक बुलाई है. यह बैठक नई दिल्ली में सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर आयोजित की जाएगी. इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

बताया जा रहा है की इस बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी के थिंक टैंक ग्रुप में 21 लोगों को शामिल किया गया है. इन्हें 'सुपर 21' का नाम दिया गया है.

गौरतलब है, महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों के बाद रखी गई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी चुनावी परिणामों की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीति भी तय करेगी.

कांग्रेस पार्टी एक बार फिर खुद को स्थापित करने की कोशिश में जुट गई है, इसका सीधा असर हाल ही में हुए हरियाणा के चुनाव पर पड़ता हुआ दिख रहा है.

एग्जिट पोल की मानें तो हरियाणा में कांग्रेस भाजपा को टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कांग्रेस की सीटों में इजाफे की उम्मीद है, जबकि 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 32 से 44 के बीच ही सीटें मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलीं सोनिया गांधी

इसी के साथ कांग्रेस पार्टी में उत्तर प्रदेश में भी जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें, कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 22 से 24 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम की कार्यशाला में जुटी हुई हैं.

माना जा रहा है कि जल्द ही वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम 'मिशन 2022' पर रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में भी जुटेंगी.

Last Updated : Oct 23, 2019, 5:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details