नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस के थिंक टैंक ग्रुप की बैठक बुलाई है. यह बैठक नई दिल्ली में सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर आयोजित की जाएगी. इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
बताया जा रहा है की इस बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी के थिंक टैंक ग्रुप में 21 लोगों को शामिल किया गया है. इन्हें 'सुपर 21' का नाम दिया गया है.
गौरतलब है, महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों के बाद रखी गई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी चुनावी परिणामों की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीति भी तय करेगी.
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर खुद को स्थापित करने की कोशिश में जुट गई है, इसका सीधा असर हाल ही में हुए हरियाणा के चुनाव पर पड़ता हुआ दिख रहा है.