नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि अन्याय, असहिष्णुता एवं भेदभाव के खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा.
सोनिया ने 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
उन्होंने कहा, 'भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा है. इसके मूल में 'सत्य, अहिंसा, करुणा और देशभक्ति’ के सिद्धांत हैं.'
सोनिया ने कहा, 'भारत जैसे देश में कट्टरता, अंधविश्वास, संप्रदायवाद, अतिवाद, नस्लवाद, असहिष्णुता या अन्याय के लिए कोई जगह नहीं है. हमें अन्याय, असहिष्णुता और भेदभाव के हर कृत्य के खिलाफ एक राष्ट्र के रूप में खड़ा होना होगा ताकि सही मायनों में हम आजादी को संजोए रख सकें.'
उन्होंने कहा, 'हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह आजादी, भाईचारे, शांति और समानता के मूल्यों को सुरक्षित रखे.'