दिल्ली

delhi

खुले में शौच न करने का संदेश दे रही यह महिला, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Oct 8, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 10:49 AM IST

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में रहने वाली 60 साल की नीलावती खुले में शौच के खिलाफ गीत गाकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रही है.

तमिलनाडु रहने वाली 60 साल की निलावती

कुड्डालोर: तमिलनाडु में एक वायरल वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक बूढ़ी महिला खुले में शौच न करने का संदेश दे रही हैं. उन्होंने एक गाना गा कर समाज को उचित संदेश दिया है. गीत गाकर जागरूकता फैलाती इस महिला का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया जिसके बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया.

खुले में शौच के विरूद्ध गीत गाकर दिया संदेश

कुड्डालोर जिले में चिदंबरम के पास पोन्ननकोविल गाँव की रहने वाली नीलावती की उम्र 60 साल है और वह दिहाड़ी मज़दूरी करती हैं.

दरअसल, नीलावती अशिक्षित है, लेकिन वह गीत गाती है जिसमें हमेशा किसी न किसी प्रकार की जागरूकता का संदेश होता है.

पढ़ें-राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस: 'फेमिनिज्म' नहीं 'फेमिलिज्म' की विचारधारा

इस बार एक वीडियो ट्रेंड करने लगा है जिसमें वह खुले में शौच के बारे में गा रही हैं. गीत में, उन्होंने कहा कि खुले में शौच से स्वास्थ्य विकार होंगे और सांप आपको काटेगा इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर शौच न करें.

इस गाने की प्रस्तुती उन्होंने एक फेमस तमिल फिल्म के गाने की धुन पर की है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details