कानपुर: दबौली की रहने वाली सोनाक्षी वाजपेयी को यूके सरकार की तरफ से 46 लाख रुपए की चीवनिंग स्कॉलरशिप मिली है. इस उपलब्धि से सोनाक्षी के घरवाले खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं. सोनाक्षी ने शादी के बाद भी पढ़ाई का सपना नहीं छोड़ा और विदेश में जाकर एक बार फिर वह पढ़ेंगीं.
यूके सरकार की तरफ से मिली स्कॉलरशिप
सोनाक्षी वाजपेयी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई करेंगी. यूनाइटेड किंगडम सरकार की ओर से पढ़ाई के लिये उनको 46 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी गई है. यूके सरकार की ओर से पूरी दुनिया से 1800 लोगों का इस स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया जिसमें से 50 होनहार भारत से हैं.
सोनाक्षी वाजपेयी से बातचीत इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट को मिला ओलंपिक 2020 का टिकट, परिवार ने कहा गर्व है
शुरुआती शिक्षा का दौर
सोनाक्षी की शुरुआती शिक्षा कानपुर के मरियमपुर कान्वेंट स्कूल से हुई. उसके बाद आईएनएस इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनाक्षी को इंफोसिस में नौकरी करने का भी मौका मिला. बाद में इन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई से डिसेबिलिटी एंड सोशल वर्क से परास्नातक की डिग्री भी हासिल की. इतना ही नहीं टाटा स्टील कंपनी में एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करने के बाद वह सेंटर फॉर वूमेन डेवलपमेंट स्टडीज से जुड़ीं. सोनाक्षी के पति मानस भी एमबीए की पढ़ाई करने पेरिस गए हुए हैं.
पढ़ाई के समय से ही पीपल विद डिसेबिलिटी और जेंडर इक्वलिटी पर काम करने का बहुत शौक था. कई वर्षों तक इसके लिए काम भी किया है लेकिन इसी बीच इस स्कॉलरशिप के लिए प्रयास किए थे. भविष्य में भी इन मुद्दों पर काम करना चाहती हूं और साथ ही अपने शहर में भी इसके लिए रिहैब प्रोग्राम चलाने की ख्वाहिश है.
-सोनाक्षी