चेन्नई: तमिलनाडु के तिंदीवनम में एक अजीब शादी देखने को मिली. यहां एक बेटे ने अपने पिता की मृत्यु के बाद उनके शव को सामने रखकर शादी की. इतना ही नहीं बेटे ने अपनी पत्नी के साथ पिता का आशीर्वाद भी लिया.
विल्लुपुरम के तिंदीवनम में देवमणि और सेल्वी का परिवार रहता है. उनके अलेक्जेंडर नामक बेटे की दो सितंबर को जगदीश्वरी से शादी होने वाली थी. अलेक्जेंडर और जगदीश्वरी दोनों ही एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. शादी के लिए सभी रिश्तेदारों के निमंत्रण भी दिया जा चुका था.