दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: पिता के मृत शरीर को सामने रखकर बेटे ने रचाई शादी

तमिलनाडु में एक बेटे द्वारा अपने पिता की मौत के बाद उनके शव को सामने रखकर शादी करने का मामला सामने आया है. जानें क्या है पूरा मामला...

शादी के बाद पिता के अलेक्जेंडर

By

Published : Aug 10, 2019, 4:39 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के तिंदीवनम में एक अजीब शादी देखने को मिली. यहां एक बेटे ने अपने पिता की मृत्यु के बाद उनके शव को सामने रखकर शादी की. इतना ही नहीं बेटे ने अपनी पत्नी के साथ पिता का आशीर्वाद भी लिया.

विल्लुपुरम के तिंदीवनम में देवमणि और सेल्वी का परिवार रहता है. उनके अलेक्जेंडर नामक बेटे की दो सितंबर को जगदीश्वरी से शादी होने वाली थी. अलेक्जेंडर और जगदीश्वरी दोनों ही एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. शादी के लिए सभी रिश्तेदारों के निमंत्रण भी दिया जा चुका था.

शादी के बाद अलेक्जेंडर और जगदीश्वरी

दुर्भाग्य से अलेक्जेंडर के पिता देवमणि का शुक्रवार को निधन हो गया. लेकिन अलेक्जेंडर अपने पिता के सामने शादी करना चाहता था और उसने यह इच्छा अपने परिवार और रिश्तेदारों के सामने रखी. हैरानी की बात है कि अलेक्जेंडर के परिवार वाले और रिश्तेदार सभी इस शादी के लिए राजी हो गए.

परिवार की स्वीकृति मिलने के बाद अलेक्जेंडर और जगदीश्वरी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद दोनों ने पिता के शव से आशीर्वाद भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details