नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके मुताबिक मॉर्निगं कंसल्ट ने इसका विश्लेषण किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने #IndiaFightsCorona के साथ लिखा कि भारत का प्रधानमंत्री कार्यालय (PMOIndia) कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगुआाई कर रहा है.
सीतारमण ने लिखा कि पीएम मोदी को लगातार स्वीकृति मिल रही है. रेटिंग के हवाले से पीएम मोदी ने लिखा कि महामारी के कारण बनी असाधारण स्थिति के बावजूद राष्ट्र को अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी के प्रति अप्रूवल रेटिंग 62 फीसदी से बढ़कर 68 फीसदी हो गई है.
जब से कोरोना संकट की शुरुआत हुई है, तब से पीएम मोदी चार बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने दो बार लॉकडाउन की घोषणा की है.