दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के खिलाफ लड़ाई : मोदी बने दुनिया के नंबर वन नेता

विश्वव्यापी कोरोना संकट के खिलाफ दुनियाभर की सरकारें अपने स्तर से लड़ाई लड़ रही हैं. इसी कड़ी में भारत में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कई अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों को लेकर दुनियाभर के नेताओं पर एक अमेरिकी एजेंसी ने सर्वे किया. इसके मुताबिक मोदी दुनिया के नंबर वन नेता बन गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर ट्वीट किया है.

मोदी टॉप पर
मोदी टॉप पर

By

Published : Apr 22, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके मुताबिक मॉर्निगं कंसल्ट ने इसका विश्लेषण किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने #IndiaFightsCorona के साथ लिखा कि भारत का प्रधानमंत्री कार्यालय (PMOIndia) कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगुआाई कर रहा है.

सीतारमण ने लिखा कि पीएम मोदी को लगातार स्वीकृति मिल रही है. रेटिंग के हवाले से पीएम मोदी ने लिखा कि महामारी के कारण बनी असाधारण स्थिति के बावजूद राष्ट्र को अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है.

मोदी बने दुनिया के नंबर वन नेता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी के प्रति अप्रूवल रेटिंग 62 फीसदी से बढ़कर 68 फीसदी हो गई है.

जब से कोरोना संकट की शुरुआत हुई है, तब से पीएम मोदी चार बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने दो बार लॉकडाउन की घोषणा की है.

मोदी के अलावा मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन की भी लोकप्रियता बढ़ी है.

सर्वे में 10 देशों से डेटा का संग्रह किया गया था. ये हैं भारत, अमेरिका, मेक्सिको, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, जापान, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी और इटली.

जापान के पीएम की लोकप्रियता सबसे आखिरी नंबर पर रही.

पीएम मोदी ने गत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. इसके एक दिन बाद उन्होंने 25 मार्च से 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था.

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म होने के दिन लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हुआ, जो 3 मई तक प्रभावी रहेगा. पीएम मोदी ने कहा था कि राज्य सरकारों के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details