दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में सिद्धू, बोले- खाली पेट करवा रहे हैं योग, खाली है जेब पर खुलवा रहे अकाउंट - नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला

अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मोदी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़े करते हुए उन पर तंज कसे. जानें क्या कहा सिद्धू ने....

जनसभा को संबोधित करते सिद्धू

By

Published : Apr 17, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 3:21 PM IST

अहमदाबाद: पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा. सिद्धू ने मोदी पर राष्ट्रभक्ति को लेकर हमला बोला.

गुजरात के अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मोदी पर अपने शायराना अंदाज में तंज कसा. सिद्धू ने कहा, 'अरे नरेंद्र मोदी ये राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है और योगा कराया जा रहा है, बाबा रामदेव ही बना दो सबको...सबेरे मोदी जी...अरे पेट खाली है योगा कराया जा रहा है और जेब खाली है खाता खुलवाया जा रहा है....ये राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी...अरे खाने को खाना नहीं शौचालय बनवाया जा रहा है.'

जनसभा को संबोधित करते सिद्धू.

इतना ही नहीं सिद्धू ने मोदी को डिजिटल इंडिया पर भी घेरते हुए कहा कि गांव में बिजली नहीं है डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है...गांव में पानी नहीं डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है... पता नहीं लगता सड़क में गड्डा है या गड्डे में सड़क.

ये पहला बार नहीं है जब सिद्धू ने मोदी पर हमला बोला है इससे पहले भी पूर्व क्रिकेटर ने कई मौकों पर मोदी पर अजीबो गरीब बयान दिए हैं. सिद्धू कभी मोदी तो कभी पाकिस्तान और इमरान पर दिए बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

Last Updated : Apr 17, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details