मोगा:नवजोत सिद्धू अपनी ही पार्टी कांग्रेस से नाराज हैं. आज कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में एक लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए, लेकिन नवजोत सिद्धू की नाराजगी अभी खत्म होती नहीं दिख रही है.
सिद्धू की नाराजगी आज एक बार फिर देखने को मिली. सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में आज मंच से मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे, वहीं कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उन्हें अपना भाषण खत्म करने के लिए कागज की एक पर्ची सौंपी.