दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चलते भाषण में सुखजिंदर रंधावा के रोकने पर भड़के सिद्धू - sidhu rages at stopping sukhjinder

पंजाब में राहुल गांधी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. कृषि कानून पर भाषण में सुखजिंदर रंधावा के रोकने पर सिद्धू भड़के गए. सिद्धू ने कहा कि आज मत रोको, तुमने मुझे पहले भी बैठा कर रखा था.

नवजोत सिद्धू
नवजोत सिद्धू

By

Published : Oct 4, 2020, 11:09 PM IST

मोगा:नवजोत सिद्धू अपनी ही पार्टी कांग्रेस से नाराज हैं. आज कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में एक लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए, लेकिन नवजोत सिद्धू की नाराजगी अभी खत्म होती नहीं दिख रही है.

सिद्धू की नाराजगी आज एक बार फिर देखने को मिली. सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में आज मंच से मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे, वहीं कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उन्हें अपना भाषण खत्म करने के लिए कागज की एक पर्ची सौंपी.

सुखजिंदर रंधावा के रोकने पर भड़के सिद्धू.

पढ़ें-योगी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- रचे जा रहे नए-नए षड्यंत्र

जिस पर सिद्धू ने जवाब दिया, पाजी, आज मत रोको, घोड़े को इशारा काफी होता है. सिद्धू ने रंधावा से यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही उन्हें बैठा कर रखा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details