पटना : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से निष्कासित श्याम रजक विधायक पद से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने बीते उद्योग मंत्री श्याम रजक को पार्टी से निकाल दिया था. इसके साथ ही उनका मंत्री पद भी छिन गया था. जद (यू) के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने एक बयान जारी कर कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को फुलवारी के विधायक श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
रजक को मंत्रिपरिषद से भी हटा दिया गया है. राजभवन के एक आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने निर्णय लिया है कि मंत्री श्याम रजक तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहेंगे.
बिहार की सियासत के गलियारे में रविवार को सुबह से ही चर्चा थी कि, रजक जद (यू) को छोड़कर फिर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में जा सकते हैं, हालांकि कोई इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.
उपेक्षा से थे नाराज
रजक कुछ दिनों से पार्टी में हो रही उपेक्षा से नाराज बताए जा रहे थे. सूत्रों का कहना था कि, सोमवार या मंगलवार को रजक राजद में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद आज श्याम रजक ने आरजेडी में शामिल हो गए.