दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या धर्म नगरी है, यहां सभी का स्वागत है : श्रीकांत शर्मा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को रामनगरी अयोध्‍या पहुंचे और इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर को एक करोड़ देने की बात कही.

etvbharat
उद्धव ठाकरे,श्रीकांत शर्मा

By

Published : Mar 7, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार रामलला का दर्शन करने अयोध्‍या पहुंचे. इस दौरान उन्होंन मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा 'मैं बीजेपी से अलग हूआ हूं, हिंदुत्व से नहीं. बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है.'

उद्धव ठाकरे के अयोध्या यात्रा पर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश (यूपी) के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अयोध्या धर्म नगरी है, यहां सभी का स्वागत है.

श्रीकांत शर्मा से बातचीत

ईटीवी से बात करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राम और कृष्ण दोनों का जन्म स्थल हमारे राज्य में ही है. जो लोग भी यहां भगवान के दर्शन की कामना लेकर आते है उनका स्वागत है.

वहीं ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र भवन बनाने के बाबत जमीन देने के सवाल पर शर्मा ने कहा 'सरकार और ट्रस्ट इस पर विचार करेगी.'

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर अयोध्या कि यात्रा की है. उद्धव ठाकरे अपने यात्रा के दौरान ठाकरे ने राममंदिर को एक करोड़ रुपये के दान देने की बात भी कही है.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के रोकथाम के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री से सवाल पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र के द्वारा जारी किया गया एडवाईजरी पर हमारी सरकार पूरा ध्यान दे रही है.हमारे स्वास्थ्य मंत्री लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में है जो भी जरुरी कदम है वह राज्य की तरफ से उठाया जा रहा है.

पढ़ें:अयोध्या में उद्धव ठाकरे- राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ देने का एलान

हाल के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में ओला-वृष्टि की घटना होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया है कि किसानों के नुकसान का तीन दिन के अंदर आंकलन करें और उचित राहत मुहैया कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details