दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की दहशत : नोएडा में स्कूल बंद, आगरा, लखनऊ व तेलंगाना में 10 संदिग्ध मिले - Corona virus in noida

देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है. नोएडा के बाद आगरा में कोरोना वायरस के छह और हैदराबाद में तीन नए मामले सामने आए हैं. वहीं लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है. पढे़ं पूरा विवरण...

shri-ram-school-closed-due-to-corona-virus-in-sector-135-of-noida
नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

By

Published : Mar 3, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है. वायरस की दहशत से नोएडा में एक स्कूल बंद कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है. फैजाबाद के रुदौली का रहने वाला रुखसार खान सऊदी अरब से लौटा था. बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय रुखसार खान में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. दूसरी ओर आगरा में छह संदिग्धों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं.

नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

हैदराबाद में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस आया सामने

रुखसार खान को लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है. रुखसार खान की आइसोलेशन वार्ड में पूरी जांच व निगरानी की जा रही है. देर शाम तक जांच रिपोर्ट भी आ सकती है. बता दे कि पांच फरवरी को रुखसार खान सऊदी अरब गया था.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस के डर से नोएडा के सेक्टर 135 में बने श्री राम स्कूल को आनन-फानन में बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना से पीड़ित दिल्ली के शख्स ने एक बर्थडे पार्टी दी थी, जिसमें नोएडा के सेक्टर 135 श्री राम स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

वहीं आगरा में कोराना वायरस के छह ममाले सामने आए हैं. आपको बता दें कि यह वह लोग हैं, जो कल दिल्ली में कोराना वायरस के रोगी के संपर्क में आए थें. फिल्हाल नमूनों को पुष्टि के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा जा रहा है. और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है. साथ ही इन छह लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने नोएडा के कई लोगों को पार्टी दी थी. यह पार्टी आगरा में की गई थी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर
एहतियात के तौर पर नोएडा में बनी श्रीराम स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स घर ले जा रहे हैं. फिलहाल, गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव मौके पर स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे हैं.

'स्कूल प्रशासन ने वापस लौटाया'
फिलहाल यहां पर एक पैरेंट्स ने बताया कि वह यहां बच्चे के एडमिशन के लिए आए थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें वापस लौटा दिया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details