नई दिल्ली : महाराष्ट्र में चल रहा ड्रामा चरम पर है. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह बिना मुख्यमंत्री पद लिए नहीं मानेगी. इस बीच भाजपा के प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलने वाले हैं. ऐसे में मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि शिवसेना के विधायकों को किसी होटल में शिफ्ट किया जा सकता है.
वैसे, शिवसेना नेता संजय राउत ने साफ कर दिया है कि यह एक कोरी अफवाह है. इसकी कोई जरूरत नहीं है. हमारे सभी विधायकों का संकल्प पक्का है. वे अपनी पार्टी के प्रति समर्पित हैं.