खंडवा :जब आपके मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो रास्ते कितने भी कठिन हो आसान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बोराडीमाल गांव में रहने वाले एक छात्र शिवराज ने, जो कक्षा 5वीं में पढ़ता है. साइकिल से गिरने के बाद अब शिवराज घोड़े से स्कूल जा रहा है. साइकिल से गिरने के बाद शिवराज के मन में साइकिल को लेकर डर बैठ गया था. इसके बाद उसने अपने डर को कुछ इस तरह से दूर किया कि हर किसी की लिए वह प्रेरणा बन गया.
घोड़ा चलाने से पेट्राेल और डीजल का खर्च भी घटा
12 वर्षीय शिवराज ने बताया साइकिल और अन्य गाड़ी पर इसलिए नहीं बैठता हूं, क्योंकि एक्सीडेंट का डर बना रहता है. जबकि घोड़े पर सफर के दौरान ऐसा नहीं होता, क्योंकि रास्ते पर दौड़ते वक्त घोड़ा संभावित एक्सीडेंट को भांपते हुए खुद की जान बचाएगा, तो मैं भी बच ही जाऊंगा. इससे पर्यावरण संरक्षण भी होता है. लॉकडाउन के बाद क्लास चालू हुई तो वहां तक जाने के लिए साधन नहीं था. तब से शिवराज घोड़े पर स्कूल आने लगा.
डेढ किलोमीटर आता है घोड़े से