दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के हर सवाल का जवाब देने को सरकार तैयार : पूर्व वित्त राज्य मंत्री

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि जान बूझकर कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों (विलफुल डिफाल्टर्स) को लेकर लोकसभा में उन्हें पूरक प्रश्न पूछने नहीं दिया गया और बतौर सांसद उनके अधिकार की रक्षा नहीं की गई. इसपर पूर्व वित्त राज्य मंत्री ने शिव प्रताप शुक्ल ने प्रतिक्रिया दी है. जानें, क्या कुछ कहा शिव प्रताप ने....

शिव प्रताप शुक्ला
शिव प्रताप शुक्ला

By

Published : Mar 16, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को बैंक डिफॉल्टर्स का मामला उठाया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जान बूझकर कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों (विलफुल डिफाल्टर्स) को लेकर लोकसभा में उन्हें पूरक प्रश्न पूछने नहीं दिया गया और बतौर सांसद उनके अधिकार की रक्षा नहीं की गई. इसपर पूर्व वित्त राज्य मंत्री और भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सरकार राहुल गांधी के उठाए गए हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.

भाजपा सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी बैंक डिफॉल्टर्स के नाम सरकार से उजागर करने को कह रहे थे. सरकार नामों को उजागर करने को तैयार है. इसके बावजूद भी कांग्रेस लोकसभा में हंगामा कर रही है.

आर्थिक मामले पर विपक्ष सदन में लगातार सवाल उठा रहा है इस पर शिव प्रताप शुक्ला ने कि इसके लिए वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री लगे हुए हैं और निश्चित रूप से अपने अनुसार वे कार्रवाई करेंगे.

शिव प्रताप शुक्ला का बयान.

विपक्ष ने सदन में सरकार से उन लोगों के नानों का खुलासा करने की मांग की, जिन्हें बैट लोन दिए गए हैं. इसपर शुक्ल ने कहा कि वित्तराज्य मंत्री कहे हैं कि हम नामों को खुलासा करेगें तो वो करेंगे और निश्चित रूप एकदम स्पष्टवादी सरकार है, इसमें किसी प्रकार की कोई बात छुपाने की नहीं है.

कोरोना के कारण दुनियाभर में आर्थिक मंदी छाई हुई है, इसपर शिव प्रताप ने कहा कि कोरोना का प्रभाव भारत पर बहुत कम पड़ेगा और सरकार इससे निबटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

मध्य प्रदेश के घटनाक्रम पर उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में राज्यपाल सर्वोपरि होता है, इसलिए सरकार और स्पीकर को राज्यपाल की बात माननी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) को लेकर सरकार जो भी कुछ कर रही है. सब कांग्रेस के समय का है. इधर जरूर कुछ बढ़ा हुआ है, लेकिन कांग्रेस ने ही इसकी शुरुआत की थी तो ऐसी स्थिति में आज आर्थिक स्थिति अनेक परिस्थितिओं के नाते भी ठीक नहीं है. राहुल गांधी की सवाल उठाने की आदत बन चुकी है. इसलिए वह सवाल उठाते हैं.

ये भी पढ़ें-राहुल ने पूछे बैंक डिफॉल्टर के नाम, भाजपा बोली- हमने भगोड़ों की संपत्ति जब्त की

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बैंक डिफॉल्टर्स का मामला उठाया. इस पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. राहुल ने पूछा कि बैंक डिफॉल्टर्स कौन हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आंकड़े गिनाए. उन्होंने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि डिफॉल्टर्स की एक सूची वेबसाइट पर मौजूद है. कहीं भी छुपाने के लिए कुछ नहीं है. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते हुए येस बैंक मामले में विपक्ष ने हंगामा किया. इसके बाद राहुल गांधी सरकार से पूछा कि देश के 50 टॉप विलफुल बैंक डिफॉल्टर्स कौन हैं? इस पर सदन में फिर हंगामा हो गया.

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details