दिल्ली

delhi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह का निधन, रणदीप सुरजेवाला के थे पिता

By

Published : Jan 20, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 1:30 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली है. शमशेर सिंह पांच बार विधायक चुने गए थे. बता दें कि वह हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष भी रहे और उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. पढे़ं पूरा विवरम..

shamsher-singh-surjewala-congress-leader-and-randeep-singh-surjewalas-father-dies
कांग्रेस नेता शमशेर सुरजेवाला

चंडीगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि शमशेर सिंह सुरजेवाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से शमशेर सिंह सुरजेवाला दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल थे, वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली.

बता दें कि वह 87 साल के थे.

शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन के समाचार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी एम्स पहुंचे. वह परिजनों से मिले और वयोवृद्ध नेता के निधन पर शोक जताया.

शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर जताया शोक

पढ़ें :

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली .

आपको बता दें कि शमशेर सिंह पांच बार विधायक चुने गए थे और वह एक बार राज्यसभा सदस्य भी चुने गए थे. साथ ही वह हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भी रहे.

वह हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष थे और उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. शमशेर सिंह सुरजेवाला का अंतिम संस्कार हरियाणा के नरवाना में दोपहर को किया जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details