नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया, जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है और संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है.
उन्होंने कहा कि अगर 'चूक' अनजाने में हुई तो 'सुधार करने से आश्वासन' मिलेगा.
थरूर ने ट्वीट किया, 'राम मंदिर के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है.'