दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पाकिस्तान' हो या 'आतंकी' सरकार के पास हर सवाल का है जवाब: BJP - mahbuba mufti

जम्मू-कश्मीर में रोकी गई अमरनाथ यात्रा पर ईटीवी भारत ने भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से बातचीत की. इस दौरान शहनवाज ने कहा कि सरकार ने ये कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाए हैं. और क्या कुछ बोले शाहनवाज, पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन

By

Published : Aug 3, 2019, 4:19 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 4:44 PM IST

नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं. सरकार उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि जो यात्रा रोकी गई उसके लिए इंटेलिजेंस से इनपुट मिले थे. उन्होंने बताया कि कोई बड़ा हमला हो सकता है या आतंकवादी कुछ गतिविधि कर सकते हैं इस वजह से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाए गए.

उन्होंने कहा कि सरकार के पास आतंकवाद और पाकिस्तान.. हर सवाल का जवाब है. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार आतंकवाद का जवाब देगी. राज्य में फौज की तैनाती पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे लोगों को खुश होना चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबध है और हम सूचनाओं के आधार पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास आतंकवाद से लेकर पाकिस्तान तक हर सवाल का जवाब है.

पढ़ेंः'जम्मू-कश्मीर में पिछले 30 सालों से जिहाद जैसी स्थिति'

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहनावाज ने कहा कि किसी के बहकावे में आवाम को नहीं आना चाहिए. सरकार वहां की जनता के साथ है.

वहीं शहनावाज ने महबूबा मुफ्ती के उन आरोपों को भी खारिज किया, जिनमें मुफ्ती ने कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. शहनवाज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती सिर्फ अफवाह फैला रही हैं.

शहनावाज ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं. मोदी सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और सिर्फ इसलिए हम राज्य के लोगों से एहतियात बरतने को कह रहे हैं.

Last Updated : Aug 3, 2019, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details