नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पारित कर दिया गया. विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े, वहीं 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया. हालांकि इस दौरान सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली.
चर्चा के बीच काफी हो हल्ला मचा, जब गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के बयान और पाकिस्तान के नेताओं के बयान कई बार मिल जाते हैं. कल ही पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो बयान दिया, वैसे ही बयान आज संसद में कांग्रेस की ओर से आए. एयर स्ट्राइक और अनुच्छेक 370 पर भी कांग्रेस और पाक के बोल एक जैसे थे.'
शाह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान ने एक कांग्रेस नेता के बयान का हवाला दिया था.