दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAB पर बहस के दौरान शाह का शिवसेना व कांग्रेस पर निशाना - पाकिस्तान

नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 संसद से पारित हो गया. राज्यसभा में कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार भी देखने को मिली. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. शिवसेना को लेकर अमित शाह ने कहा कि सत्ता के लिए लोग कैसे-कैसे रंग बदलते हैं. रात में ऐसा क्या हुआ कि उनका विचार आज बदल गया. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बयान और पाकिस्तान के नेताओं के बयान कई बार मिल जाते हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Dec 11, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पारित कर दिया गया. विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े, वहीं 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया. हालांकि इस दौरान सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली.

चर्चा के बीच काफी हो हल्ला मचा, जब गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के बयान और पाकिस्तान के नेताओं के बयान कई बार मिल जाते हैं. कल ही पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो बयान दिया, वैसे ही बयान आज संसद में कांग्रेस की ओर से आए. एयर स्ट्राइक और अनुच्छेक 370 पर भी कांग्रेस और पाक के बोल एक जैसे थे.'

शाह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान ने एक कांग्रेस नेता के बयान का हवाला दिया था.

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं

शिवसेना पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि शिवसेना ने लोकसभा में इस विधेयक को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता जानना चाहती है कि एक रात में ऐसा क्या हुआ कि शिवसेना को इस विधेयक पर अपना रुख बदलना पड़ा?

शिवसेना पर वार करते हुए गृहमंत्री ने बोला कि आज आश्चर्य होता है कि सत्ता के लिए लोग कैसे-कैसे रंग बदलते हैं. कल लोकसभा में शिवसेना ने इस बिल का समर्थन किया था. आखिर कल रात में ऐसा क्या हुआ कि उनका विचार आज बदल गया.

Last Updated : Dec 11, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details