दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में सीवर सफाई के दौरान दो और कर्मचारियों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं चार मौतें - Sewage cleaning

मुंबई के गोरेगांव में सीवर में सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अरुण कुमार पटेल और मनोज गोस्वामी के रूप में की गई है. पढे़ं पूरा विवरण.....

Sewage cleaning job claims another two lives in Mumbai
सीवर सफाई के दौरान मौत

By

Published : Jan 1, 2020, 9:06 PM IST

मुंबई : गोरेगांव के एक सीवर में सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

आपको बता दें कि पिछले महीने शहर में पांच सफाई कर्मचारियों की मौत होने की खबर आई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालिया घटना मंगलवार दोपहर को गोरेगांव (पूर्व) स्थित हब मॉल के पास हुई.

मृतकों की पहचान अरुण कुमार पटेल (43) और मनोज गोस्वामी (41) के रूप में की गई है.अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार गोस्वामी सीवर में सफाई के कुछ उपकरण डालने के लिए उतरा था.

जब वह बीस मिनट तक नहीं लौटा तब पटेल भी सीवर में उतरा. जब दोनों सीवर से बाहर नहीं निकले तो उनके सहयोगियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
गोस्वामी और पटेल दोनों सीवर के भीतर मृत पाए गए.

पढ़ें : बंगाल : झोपड़ी पर ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत

गोरेगांव स्थित वनराई पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस उस ठेकेदार की तलाश कर रही है जिसने उन दोनों को काम पर रखा था.

23 दिसंबर को उपनगरीय गोवंदी में एक आवासीय परिसर के सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन अनुंबधित कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 16 दिसंबर को कुर्ला में एक सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details