दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अग्निकांड का कोविड-19 के टीकों की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा : सीरम - सीईओ अदार पूनावाला

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग लगने से करीब एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही ये भी कहा कि कोविड 19 के टीकों की आपूर्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम पहुंचकर जायजा लिया.

पूनावाला उद्धव ठाकरे
पूनावाला उद्धव ठाकरे

By

Published : Jan 22, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 10:34 PM IST

पुणे :वैक्सीन की दिग्गज कंपनी सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग लगने से करीब एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन के स्टॉक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 के टीकों की आपूर्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को सीरम पहुंचकर जायजा लिया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सौभाग्य से उस स्थान पर आग नहीं लगी जहां टीकों का निर्माण या भंडारण किया जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे अदार पूनावाला ने बताया है कि कोविड 19 के टीके बनाने की प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक इस अग्निकांड के बारे में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सकता है.

पढ़ें-सीरम के पुणे परिसर में लगी आग, पांच लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक

इससे पहले सीरम के अधिकारियों ने ट्वीट कर बताया कि पुणे के मंजरी में SII संयंत्र की अंडर-इंस्टॉलेशन बिल्डिंग में आग लगने से वित्तीय नुकसान हुआ है. इससे भविष्य में बीसीजी और रोटा टीकों का उत्पादन प्रभावित होगा. गौरतलब है कि सीरम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने से पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details