दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: 12 राज्यों की 95 सीटों पर होगी वोटिंग, 1600 से ज्यादा कैंडिडेट - lok sabha election

दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 15.8 करोड़ मतदाता वोट कर सकेंगे. कुल 1635 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा. सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान होगा. जानें पूरा मतदान कार्यक्रम...

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 18, 2019, 12:19 AM IST

नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

उत्तर प्रदेश
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें 'सेलेब्रिटी' चेहरों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का सियासी भाग्य तय होगा. मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. कुल 85 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दिग्गजों में मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.

उत्तर प्रदेश को लोकसभा उम्मीदवारों पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि द्वितीय चरण में कुल 1,41,94,132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें पुरुषों की संख्या 76,36,857, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिये 8751 मतदान केंद्र और 16,163 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 3314 मतदेय स्थलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. आठ सीटों पर एक नजर:

  • नगीना
  • अमरोहा
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • हाथरस
  • मथुरा
  • आगरा
  • फतेहपुर

मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी रालोद के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिलने की सम्भावना है.

फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर भाजपा के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है. बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.

आगरा से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी तथा कांग्रेस की प्रीता हरित से है.

हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंक रहे हैं.

अलीगढ़ सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है.

बुलंदशहर सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है. वहीं, अमरोहा में भाजपा के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली तथा कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.

नगीना सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुकाबला पूर्व सांसद और तीन बार विधायक रह चुकी ओमवती से है. इसके अलावा गठबंधन की तरफ से बसपा के गिरीश चंद्र भी उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं.

दूसरे चरण में तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के अलावा राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा.

बिहार

कटिहार संसदीय सीट से तारिक अनवर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा यहां भागलपुर, बांका, पूर्णिया और किशनगंज में भी वोटिंग होगी.

असम

करीमगंज से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. सिलचर सीट से 13 कैंडिडेट मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने सुष्मिता देब को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने दिलीप पॉल को उम्मीदवार बनाया है. ऑटोनमस काउंसिल संसदीय सीट से 5 कैंडिडेट भाग्य आजमा रहे हैं.

बीजेपी के दिलीप पॉल और कांग्रेस की सुष्मिता देब (फाइल फोटो)

मांगोलदोई संसदीय सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के बी कलीता मैदान में हैं. वे राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. बीजेपी ने नए उम्मीदवार पर दांव लगाया है.

बी कलीता और बीजेपी उम्मीदवार (फाइल फोटो)

नागांव सीट से बीजेपी ने रुपक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्व मंत्री प्रद्योत बारदोली उनका मुकाबला करेंगे.

रुपक शर्मा और प्रद्योत बारदोली (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ की महासमुंद संसदीय सीट से धनेंद्र साहू वीआईपी कैंडेडेट हैं.

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट से फारूक अब्दुल्ला चुनावी मैदान में हैं.

महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों के लिये चुनाव होंगे.
सोलापुर सीट पर से प्रकाश आंबेडकर, कांग्रेस के सुशील शिंदे, और बीजेपी के जय सिद्धेश्वर स्वामी के बीच मुकाबला होगा.

अमरावती सीट पर नवनीत राणा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.अनंत राव (bjp)

नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के अशोक चव्हाण चुनाव लड़ रहे हैं. वे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ने प्रताप राव पाटिल को टिकट दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की बहन भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं. उन्हें बीड सीट से टिकट दिया गया है.

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हिंजली और बीजेपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. नेता प्रतिपक्ष नरसिंह मिश्रा बालांगिर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने कनक वर्धन सिंह देव को टिकट दिया है.

बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में गत 11 अप्रैल को चुनाव हुए. इसमें 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details