दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर हैरानी नहीं, वह जल्द बनेंगे केंद्रीय मंत्री : नटवर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के निर्णय पर पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि वह इस बात से हैरान नहीं है कि ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिराज्य के पिता माधवराव सिंधिया जीवित होते, तो देश के प्रधानमंत्री होते

नटवर सिंह का बयान
नटवर सिंह का बयान

By

Published : Mar 10, 2020, 4:12 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम भाजपा में शमिल होंगे. उनके भाजपा में शामिल होने के एलान के बाद पूर्व विदेशमंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि वह इस बात से हैरान नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है.

नटवर ने कहा 'मैं हैरान नहीं हूं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होंगे. मुझे लगता है भाजपा द्वारा उन्हे राज्यसभा भेजा जाएगा.'

उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव आज जिंदा होते, तो वह देश के प्रधानमंत्री होते.

सिंह ने कहा कि सिंधिया करीब 19 वर्ष से राजनीति में हैं, भाजपा को उनको अनुभव का ठीक से इस्तेमाल करना होगा. वह सांसद और मंत्री रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा.

बता दें कि लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे ज्योतिरादित्य ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी, जिसके साथ ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है.

हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित किया गया है.

पढ़ें- मध्य प्रदेश में सियासी गहमा-गहमी तेज, 19 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के 19 विधायकों एवं मंत्रियों ने भी, जिनके बेंगलुरु में होने की खबर है. कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी सिंधिया के करीबी बताए जाते हैं.

माना जा रहा है कि सिंधिया के कांग्रेस से अलग होने के बाद अब उनके समर्थक विधायक भी भाजपा में जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में कमलनाथ सरकार पर अल्पमत में आने का खतरा है.

राज्य में कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं और उसे चार निर्दलीय, बसपा के दो और समाजवादी पार्टी के एक विधायक का समर्थन हासिल है. दूसरी तरफ भाजपा के 107 विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details