दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC ने रोहित वेमुला-पायल तड़वी की मां की याचिका पर केंद्र को नोटिस भेजा - पायल तड़वी की मां की याचिका

उच्चतम न्यायालय ने रोहित वेमुला और पायल तड़वी की माताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई पर सहमति जताई और केन्द्र को नोटिस भेज कर चार हफ्तों में जवाब मांगा है. जानें पूरा विवरण....

रोहित वेमुला और पायल तड़वी ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 20, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:11 AM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने रोहित वेमुला और पायल तड़वी दोनों की मां की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने पर आज सहमति जताई. दोनों ने ही कथित तौर पर जाति आधारित भेदभाव के बाद आत्महत्या कर ली थी.

इस याचिका में विश्वविद्यालयों और देश भर के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में इस तरह के भेदभाव खत्म किए जाने का अनुरोध किया गया है.

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र वेमुला ने कथित जातिगत भेदभाव के बाद 17 जनवरी, 2016 को आत्महत्या कर ली थी जबकि टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज की एक आदिवासी छात्रा ने कॉलेज की ही तीन डॉक्टरों द्वारा कथित जातिगत भेदभाव के बाद इस साल 22 मई को आत्महत्या कर ली थी.

न्यायमूर्ति एन वी रमण और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ ने याचिका पर केंद्र को नोटिस भेज कर चार हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है.

वेमुला और तड़वी की मांओं की ओर से पेश हुईं वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि इस संबंध में यूजीसी के नियम हैं लेकिन उन्हें लागू नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: SC ने हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रशासन से जवाब मांगा

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसरों में आत्महत्या की घटनाओं के लिखित प्रमाण मिलते हैं.

याचिकाकर्ताओं ने समता का अधिकार, जातिगत भेदभाव पर रोक का अधिकार और जीवन का अधिकार जैसे मौलिक अधिकारों को अमल में लाने का भी अनुरोध किया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details