दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या : अवशेषों के संरक्षण वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में खारिज - sc dismisses petitions

अयोध्या में खोदाई के दौरान बरामद की गई कलाकृतियों/ मूर्तियों के संरक्षण हेतु याचिकाएं डाली गईं थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं को कमजोर कराते हुए इन्हें खारिज कर दिया है.

sc-dismisses-petitions-praying-for-preservation-of-artefacts-recovered-during-ayodhya-excavation
सुप्रीम कोर्ट ने अवशेषों के संरक्षण वाली याचिका को किया खारिज

By

Published : Jul 20, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में खोदाई के दौरान बरामद की गई मूर्तियों या उनके अवशेषों के संरक्षण वालीं याचिकाएं खारिज कर दी हैं.

न्यायमूर्ति अरुण मिश्र की अगुआई वाली पीठ ने याचिकाओं को सुनवाई को खंडित करने वाली बताया. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही दोनों याचिकाकर्ताओं पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

न्यायमूर्ति मिश्र ने कहा कि इस तरह की कमजोर याचिकाओं को दायर करना बंद करें. इससे आपका क्या मतलब है? क्या आप कह रहे हैं कि कानून का शासन है और न्यायालय के फैसले का पालन कोई नहीं करेगा.

पीठ ने कहा कि वह इस याचिका पर विचार नहीं करेगी और इस तरह की कमजोर याचिका दायर करने के लिए दोनों याचिकाकर्ताओं- सतीश सांभरकर और डॉ. अंबेडकर बोधूकुंजा पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details