दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावरकर एक सोच थे जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी : फडणवीस - Savarkar a thought

इन दिनों देश में वीर सावरकर लेकर कई बयान दिए जा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सावरकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच थे. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
फडणवीस

By

Published : Jan 19, 2020, 11:21 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर महज कोई 'व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच' थे, जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी.

गौरतलब है, इसके कुछ घंटे पहले युवा सेना के अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा था कि किसी को भी अतीत के पन्ने नहीं पलटना चाहिए.

आदित्य शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जो लोग सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अंडमान की सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारने के लिए भेजा जाना चाहिए जहां स्वतंत्रता सेनानी को कारावास के दौरान रखा गया था.

पढ़ें :बेलगाम में रहते हैं मराठी लोग, उन्हें महाराष्ट्र में शामिल किया जाए : संजय राउत

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, महान स्वतांत्र्यवीर सावरकर महज इंसान भर नहीं थे बल्कि एक सोच थे और उस सोच को कभी इतिहास नहीं बनाया जा सकता है. यह हमारे वर्तमान एवं भविष्य में जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details