दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त निकालने वाले संत से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

राम मंदिर के भूमि पूजन का दिन निर्धारित करने वाले सावंत एन विजयेंद्र शर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. मोरारजी देसाई, पी.वी. नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेताओं के शपथ ग्रहण के लिए भी शर्मा ने ही मुहूर्त का सुझाव दिया था. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पांच अगस्त की तिथि का शुभ मुहूर्त भी उन्होंने ही निश्चित किया है. जानें इस संबंध में उन्होंने क्या कुछ कहा...

ram-mandir-bhumi-pujan-on-august-5-muhurtam-was-fixed-by-the-savant-vijayendra-sharma-of-ktaka
राम मंदिर के भूमिपूजन

By

Published : Jul 28, 2020, 5:43 PM IST

बेलगावी : अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन पांच अगस्त को होने वाला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक शुभ समारोह के दौरान, मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और फिर मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. इस शुभ समारोह के लिए कर्नाटक के बेलगावी के सावंत एन आर विजयेंद्र शर्मा ने मुहूर्त निर्धारित किया.

आपको बता दें कि बेलगावी जिले के सावंत एन आर विजयेंद्र ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए मुहूर्त तय किया है. शर्मा ने चार मुहूर्त बताए थे. 29 जुलाई, 31 जुलाई, तीन अगस्त, और पांच अगस्त. तारीखों पर विचार विमर्श के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भूमि पूजन के लिए पांच अगस्त तारीख निर्धारित की है.

बेलगावी जिले के सावंत एन आर विजयेंद्र से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कर्नाटक के बेलगावी के निवासी सावंत विजयेंद्र शर्मा ने पहले भी दिग्गज राजनेताओं के शपथ ग्रहण के लिए मुहूर्त निर्धारित किए. इन नेताओं में मोरारजी देसाई, पी.वी. नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.

शर्मा अध्यात्म के अच्छे ज्ञाता हैं. उन्हें दर्शन का भी काफी ज्ञान है. उन्होंने प्रधानमंत्री के शपथ कार्यक्रम जैसे लोकप्रिय कार्यों के लिए कई मुहूर्त प्रदान किए हैं.

आध्यात्म गुरु विजयेंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राम जन्मभूमि के एक ट्रस्टी पुणे के गोविंद देवगिरी महाराज के अनुरोध पर उन्होंने चार मुहूर्त दिए. उनके अनुसार पांच अगस्त काफी अच्छा दिन है. यह भद्रा का मुहूर्त है. इसलिए शुभ कार्य के लिए यह महान मुहूर्त है. यही कारण है कि ट्रस्ट ने पांच अगस्त के दिन को शिलान्यास कार्यक्रम के लिए चुना है.

शर्मा ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि राम मंदिर का मुहूर्त अमंगल है, लेकिन भगवान के कार्य के लिए कोई भी समय अमंगल नहीं है. इसलिए इस शुभ समारोह के लिए मेरे हिसाब से जो दिन निर्धारित हुआ है, वह भूमि पूजन के लिए सही है. मुझे भी इसमें भाग लेने की इच्छा है. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते मुझे अनुमति नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details