भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के क्रम में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में सभी पंचायतों में सरपंच को जिलाधिकारी के बराबर अधिकार दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पंचायतों में पंजीकरण का इंतजाम किया जाएगा. सरकार इसके लिए तकनीक की मदद लेगी.
पटनायक ने बताया कि पंजीकरण टोल-फ्री नंबर या वेबसाइट के माध्यम से कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के श्रमिकों को पंजीकरण कराना आवश्यक है. बाहर से आने वालों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन (ओडिशा) केंद्र में रहना आवश्यक है.
सीएम पटनायक ने कहा कि 'सरकार उनके भोजन, आश्रय और चिकित्सा देखभाल की देखभाल करेगी और संगरोध अवधि की समाप्ति के बाद उन्हें 2,000 रुपये देगी.