दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत का दावा - 2 से 5 दिनों में बन जाएगी सरकार - कांग्रेस एनसीपी

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 2-5 दिनों में पूरी हो जाएगी और दिसम्बर से पहले महाराष्ट्र में नई सरकार बन जाएगी. पढे़ं पूरा विवरण...

डिजाइन फोटो.

By

Published : Nov 20, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:37 PM IST

मुंबई : कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जब तीन दल सरकार बनानते हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है और प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दो से पांच दिन में सरकार बन जाएगी. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, राज्य की भावना है कि उद्धव ठाकरे नेतृत्व करें.

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने विश्वास जताया था कि राज्य में अगले महीने तक उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी. राउत ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को मिलेंगे और उन्हें राज्य में किसानों की परेशानी से अवगत कराएंगे. राज्य में गत 12 नवम्बर से राष्ट्रपति शासन लागू है.

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत

राउत ने संवाददाताओं से बताया, 'हम लोग सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आगले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी और शिवसेना के नेतृत्व में दिसम्बर तक सरकार बन जाएगी.'

राकांपा और कांग्रेस के बीच बुधवार को होने वाली बैठक के बारे में राउत से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के बीच सरकार बनाने के लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है और अब इस पर विराम लग जाएगा.

पढ़ें :प्रधानमंत्री मोदी से आज मिलेंगे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार

पीएम मोदी से NCP अध्यक्ष शरद पवार की प्रस्तावित मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि पीएम से मिलने पर हर बार कोई खिचड़ी नहीं पकती. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसान कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. शरद पवार और उद्धव हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध जल्द ही खत्म हो जाएगा और राज्य में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन होगा.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details